रुद्रप्रयाग में क्यों रोका गया ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम?
ABP Ganga | 22 Sep 2020 01:12 PM (IST)
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास बसे नरकोटा गांव में इन दिनों ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम चल रहा है....सोमवार को रेल निर्माण से प्रभावित नरकोटा गांव के प्रभावितों ने रेल लाइन निर्माण का काम कर रही कंपनी का काम रोक दिया....प्रभावितों का कहना है कि, रेल लाइन निर्माण से उनके रोजगार के साधन समाप्त हुए हैं....ऐसे में कंपनी को स्थानीय प्रभावितों को रोजगार देना चाहिए....लेकिन कंपनी बाहरी क्षेत्र के लोगों को काम दे रही है....