Tapovan घाटी में फिर उठ सकती हैं भयंकर लहरें, अलर्ट जारी | Uttarakhand
ABP Ganga | 24 Feb 2021 08:40 AM (IST)
ऋषि गंगा तपोवन घाटी में फिर अलर्ट जारी हुआ. 24 और 25 फरवरी के लिए अलर्ट जारी किया गया है. ऋषि गंगा में 4 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं. मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई है.