Breaking: नहीं रहे राज्यसभा सांसद Amar Singh, सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत|ABPGanga
ABP Ganga | 01 Aug 2020 05:38 PM (IST)
राज्यसभा सांसद अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 64 साल की उम्र में सिंगापुर में निधन हो गया. अमर सिंह पिछले 6 महीने से बीमार थे. उनको किडनी की बीमारी थी. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अमर सिंह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खास करीब थे.