Rajneeti With Rajkishor: कौन है बिगाड़ रहा है उत्तर प्रदेश का माहौल ?
amitmi | 10 Oct 2019 08:57 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के लिए तंज में कहा जाता है कि यहां का आदमी कुछ करे न करे सियासत जरूर करता है और जो सियासत करते हैं वो कुछ नहीं करते। उपचुनावों के लिहाज से सियासी दल हर उस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं जो जातीय या सियासी समीकरण के लिहाज से उनको सूट करते हो।