'Bengal में बम बनते हैं, हम आए तो कोई माई का लाल बम नहीं बना पाएगा' : Rajnath Singh
nancyb | 17 Mar 2021 09:12 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने टीएमसी और ममता बनर्जी को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बन गई, तो कोई यहां पर बम नहीं बना पाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि ममता दीदी हताश है, इसलिए चोट के आरोप लगाए. सुनें उनका पूरा भाषण, कैसे बांग्ला और हिंदी में राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को घेरा.