Purab Paschim: गांव दरिया, शहर समंदर...बरसात से कहीं राहत, कहीं मुसीबत| ABPGanga
ABP Ganga | 29 Jul 2020 06:24 PM (IST)
पूरब पश्चिम में आज बात होगी मानसून के मौसम में हो रही मूसलाधार बारिश की. ये बारिश कहीं राहत लेकर आई है, तो कहीं मुसीबत. कहीं गांव दरिया और शहर समंदर हो गए हैं. यूपी के कई शहरों में बारिश से खुशहाली कम, बदहाली ज्यादा नजर आई. आप भी देखिए बारिश से बदहाली की ये तस्वीरें.