Pradesh Plus: Vikas Dubey के कॉल डिटेल में पुलिसवालों के नंबर, Kanpur वारदात के 24 घंटे पहले था संपर्क
nancyb | 04 Jul 2020 01:32 PM (IST)
कानपुर एनकाउंटर मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात से 24 घंटे पहले तक कई पुलिसवालों ने विकास दुबे से फोन पर बात की थी.विकास दुबे के कॉल डिटेल से इसका खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.