Noida: 'मसाज' वाले फोन कॉल से सावधान, ये आपको बर्बाद कर देगा!| High Alert
ABP Ganga | 15 Sep 2020 07:18 PM (IST)
नोएडा में इंटरनेट के जरिए मसाज पार्लर के नाम पर ठगी करने वाले सोनू पंजाबन के गुर्गों का खुलासा हुआ है. सोनू पंजाबन गिरोह के 2 गुर्गे पुलिस के हाथ लगे हैं, जो अब भी मसाज के नाम पर लूटकांड को अंजाम देते थे. वो भी एक फोन कॉल के जरिए.