NEET Topper Akanksha Singh ने बताया- कैसे सपनों को हकीकत में पूरा किया जा सकता है?| ABPGanga
ABP Ganga | 28 Oct 2020 04:30 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास आवास पर NEET-2020 टॉपर आकांक्षा सिंह (Akanksha Singh) को सम्मानित किया. इसके साथ ही, यूपी सरकार आकांक्षा की पढ़ाई और हॉस्टल के खर्च की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी. बता दें कि नीट परीक्षा में कुशीनगर की रहने वाली आकांक्षा सिंह ने 100 फीसदी अंक हासिल किए थे, लेकिन उम्र कम होने की वजह से उन्हें दूसरा स्थान मिला. इस दौरान आकांक्षा ने बताया कि कैसे अपने सपनों को हकीकत में हासिल किया जा सकता है.