टोटी चोर और बिना रीढ़ का नेता है अखिलेश
nancyb | 24 Apr 2019 09:36 AM (IST)
हरदोई में 29 तारीख को लोकसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म है। इसी गर्म माहौल में बीजेपी के बयान बाज नेता नरेश अग्रवाल लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते नुक्कड़ सभा के दौरान नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव को टोटी चोर और बिना रीढ़ का नेता कहकर निशाने पर लिया। इतना ही नहीं, नरेश ने अखिलेश का घेराव करते हुए कहा कि वो लोगों को डेली बेसिस पर रखता है और अपने पिता को भी डेली बेसिस कर दिया है।