Mussoorie में देहरादून मार्ग पर भूस्खलन से रास्ता बंद। Landslide
ABP Ganga | 31 Aug 2020 11:57 AM (IST)
मसूरी में देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन हुआ है जिसकी वजह से रास्ता कल से बंद पड़ा है.... ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है....सुबह-सुबह दूध सब्जी लेने निकले लोगों को बेहद परेशानी हो रही है....लगातार भूस्खलन के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को मलबा हटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है....
#Landslide #Uttarakhand #Monsoon2020 #Mussoorie
#Landslide #Uttarakhand #Monsoon2020 #Mussoorie