'जनता को सरकार न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध है'-मुख्तार के UP वापसी पर बोले UP के जेल मंत्री
ABP Ganga | 07 Apr 2021 10:06 AM (IST)
बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल के बैरक नंबर-16 में भेजा गया....जेल की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मुख्तार बैरक में शिफ्ट किया गया.
मुख्तार अंसारी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है...बांदा जेल पहुंचते ही मुख्तार का मेडिकल चेकअप हुआ जिसमें मुख्तार का बीपी बढ़ा हुआ था.
मुख्तार अंसारी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है...बांदा जेल पहुंचते ही मुख्तार का मेडिकल चेकअप हुआ जिसमें मुख्तार का बीपी बढ़ा हुआ था.