Prayagraj में मौनी बाबा ने जल समाधि का ऐलान किया, मेला प्रशासन पर लगाए आरोप।
ABP Ganga | 19 Feb 2021 08:57 AM (IST)
Prayagraj में मौनी बाबा ने जल समाधि का ऐलान किया है। बाबा ने मेला प्रशासन पर जमीन और समुचित सुविधाएं नहीं देने का आरोप लगाया । पिछले 2 दिनों से मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर-1 में मौनी बाबा धरने पर हैं। दरअसल, मेला प्रशासन ने मौनी बाबा के 30 साल से चल रहे यज्ञ के लिए जमीन नहीं दी है, जिससे नाराज होकर बाबा ने आंदोलन शुरू कर दिया है। देखिए, पूरी रिपोर्ट..