कानपुर में टोल प्लाजा से बंदर नोटों की गड्डी लेकर भागा
ABP News Bureau | 01 May 2019 10:57 PM (IST)
कानपुर देहात के बारा स्थित टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में बंदर की शरारत कैद हुई है। जिसमे टोल प्लाजा पर एक कार आती है और उससे एक बंदर निकलता है और बूथ के अंदर घुस कर 5000 रुपये की गड्डी ले कर वहां से फरार हो जाता है।