'धारा 35A को हाथ लगाने का मतलब बारूद को हाथ लगाने जैसा है' - मेहबूबा मुफ्ती ।
ABP News Bureau | 30 Jul 2019 04:21 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में 35A को लोकर सियासत जारी है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में कश्मीर में लगी धाराओं को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद इस मुद्दे पर नई बहस छिड़ गई है।महबूबा मुफ्ती ने यह धमकी दे दी है की अगर जम्मू-कश्मीर से मौजूदा 35A के अनुछेद से छेड़छाड़ की गई, तो कश्मीर में हर तरफ आग ही आग होगी। महबूबा मुफ्ती ने बयान दे दिया है की 35A को हाथ लगाना मतलब बारूद को हाथ लगाने जैसा है। देखिए एबीपी गंगा की खास रिपोर्ट...