Mau में ट्रेन के इंजन में फंसा साइकिल सवार शख्स| Poorab Paschim | ABP Ganga
ABP Ganga | 26 Sep 2020 08:19 PM (IST)
मऊ के इंदारा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब साइकिल सवार अज्ञात शख्स रेलवे ट्रैक को साइकिल से क्रॉस कर रहा था. ट्रैक को क्रॉस कर रहा शख्स लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. ट्रेन के चपेट में आने से शख्स ट्रेन के इंजन में फंस गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को रेलवे स्टेशन पर सैंटमैन ने इंजन के नीचे घुसकर निकाला. बाद में घायल शख्स को 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.