Prayagraj: माफिया Rajesh Yadav की अवैध दो मंजिला इमारत को गिराया गया | ABP Ganga
ABP Ganga | 09 Oct 2020 04:54 PM (IST)
प्रयागराज में माफिया राजेश यादव पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस प्रसासन ने उसकी अवैध दो मंजिला इमारत को गिरा दिया है. राजेश यादव के झूंसी वाले मकान पर बुलडोजर चला है. उसने बगैर नक्शा पास कराए इमारत बनाई गई है. राजेश पर झांसी समेत कई अन्य जगहों पर मामले दर्ज हैं. राजेश यादव लंबे समय से घर से भागा हुआ है. प्रयागराज में रंगदारी और अपरहण की वारदातों में शामिल रहा है. मुंबई में काला घोड़ा शूटआउट से चर्चा में आया. मुंबई की अदालत में दिनदहाड़े दो वकीलों की हत्या का आरोप भी है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर है.