लीची की पैदावार 50 फीसदी कम,आम की पैदावार 25 फीसदी कम
nancyb | 03 Jun 2020 11:43 AM (IST)
रामनगर का फलपट्टी क्षेत्र आम और लीची के उत्पादन के लिए जाना जाता है। यहां की आम और लीची देशभर में पहचान रखती है। इस बार आम का काफी अच्छा उत्पादन हुआ है, मगर लीची की फसल काफी कम है।
लीची की पैदावार 50 फीसदी से भी कम हुई है। जिसका असर बाजार में इसके दामों पर भी देखने को मिलेगा। जबकि आम की पैदावार में भी 25 फीसदी की कमी आई है।
लीची की पैदावार 50 फीसदी से भी कम हुई है। जिसका असर बाजार में इसके दामों पर भी देखने को मिलेगा। जबकि आम की पैदावार में भी 25 फीसदी की कमी आई है।