उफ्फ... ये Lucknow की सर्दी, Kashi की बर्फीली हवाएं| Winter| Cold Waves| ABPGanga
ABP Ganga | 21 Dec 2020 12:39 PM (IST)
राजधानी लखनऊ समेत अवध के ज्यादातर जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. लखनऊ की अगर बात करें, तो कोहरे के चलते सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम है. वहीं, शीतलहर ने लोगों को परेशान करके रखा है. उधर, वाराणसी में भी भीषण ठंड का कहर जारी है. तापमान 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है और कोहरे की घनी चादर से जनजीवन अस्त व्यस्त है. गाड़ियां हेड लाइट के सहारे पर है. उधर, रायबरेली में भी लगातार चल रही बर्फीली हवाओं के बाद जबरदस्त कोहरे ने दस्तक दी है. जिसके बाद आमजन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. वहीं, आगरा में तापमान करीब 7 डिग्री तक जा पहुंचा है. जिससे मौसम और अधिक सर्द हो रहा है. सर्दी के चलते सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है. प्रयागराज की बात करें, तो मौसम विभाग की मानें तो यहां आने वाले समय में और ठंड बढ़ सकती है और आगे भी बादल और बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.