मां-बाप की हुई हत्या...इंसाफ नहीं मिला, तो खुद भी जान देने टंकी पर चढ़ा | abp Ganga
ABP Ganga | 06 Jan 2021 04:45 PM (IST)
कुशीनगर डबल मर्डर मामले में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित ने मोर्चा खोल दिया है. कुशीनगर में न्याय के लिए युवक पानी की टंकी पर आत्मदाह के लिए चढ़ा. युवक पेट्रोल और डीजल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया . मां-बाप की हत्या के मामले में न्याय की मांग कर रहा है. पहले भी SDM ने सरकारी अनुदान का आश्वासन देकर युवक का धरना खत्म कराया था. दरअसल, 6 अक्टूबर को युवक के माता पिता की हत्या हुई थी. अब युवक को समझाने के लिए एसडीएम और पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है.