जानिए Live डिबेट में क्यों भड़क गए मौलाना असदी ?
ABP News Bureau | 12 May 2022 06:45 PM (IST)
UP मदरसा शिक्षा बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी मदरसा में दुआओं के साथ-साथ राष्ट्रगान भी अनिवार्य रूप से पढ़ा जायेगा। इस बात पर मौलाना अलीमुद्दीन असदी ने विरोध जताते हुए कहा कि 15 अगस्त, 26 जनवरी और राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान हम राष्ट्रगान पढ़ते हैं फिर यह हम पर यह क्यों थोपा जा रहा है कि हम नहीं पढ़ते हैं। देखिए ABP News की यह खास Video रिपोर्ट।