शास्त्रार्थ 2021: वृंदावन कुंभ का है क्या महत्व ? | Sanjeev Thakur | Vrindavan | Bhakti Kumbh
ABP Ganga | 17 Feb 2021 03:42 PM (IST)
शास्त्रार्थ में भाग लेने पहुंचे कथावाचक संजीव ठाकुर ने वंदावन कुंभ के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि चारों कुंभ की तरह ही यहां का भी महत्व है. संजीव ठाकुर ने इस दौरान गायन के जरिए भी कुंभ के महत्व को उजागर किया.