कर्णप्रयाग : बदरीनाथ NH कई जगह से बाधित,बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड
ABP Ganga | 20 Aug 2020 10:00 AM (IST)
कर्णप्रयाग में बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है...जिसकी वजह से बदरीनाथ नेशनल हाइवे कई जगह से बाधित हो गया है...ये तस्वीर लंगासू की है...जहां पहाड़ी से मलबा आने पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है....सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लाइन लग गई....((टू विन रोल))....अब कर्णप्रयाग की ही दूसरी तस्वीर आपको दिखाते हैं यहां बारिश की वजह से अलकनंदा और पिंडार नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है...