शहीद कॉन्स्टेबल बबलू कुमार के बड़े भाई ने कहा- Vikas Dudey के संरक्षकों का भी हो एनकाउंटर| Kanpur
ABP Ganga | 10 Jul 2020 02:42 PM (IST)
कानपुर कांड में शहीद कांस्टेबल बबलू कुमार के परिजनों ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर कहा कि इस मामले में और जांच होनी चाहिए. उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर पर तसल्ली जताई, लेकिन उनकी मांग है कि विकास दुबे का संरक्षण करने वालों पर भी कार्रवाई हो.