कानपुर : दो गुटों में महासंग्राम,पुराने मुकदमे को लेकर मारपीट
ABP Ganga | 18 Aug 2020 08:43 AM (IST)
खबर कानपुर से... जहां दो पक्षों के बीच पुराने मुकदमे को लेकर मारपीट हुई है... मामला नौबस्ता इलाके का है... जहां महिलाओं में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया... जिसके बाद दो गुट सामने आ गए... जिसमेंदो युवतियों के घायल होने की खबर है... ।