Janmashtami 2020: कोरोना काल में मंदिर बंद, ABP Ganga पर घर बैठे देखिए भक्ति के रंग, आस्था की उमंग
ABP Ganga | 12 Aug 2020 05:20 PM (IST)
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. कान्हा की नगरी दुल्हन की तरह सजा दी गई है. कोरोना काल में कई जगहों पर ऑनलाइन जन्माष्टमी मनाने की भी तैयारी हो रखी है. कई मंदिरों ने भक्तों ने लिए ऑनलाइन पूजा व आरती देखने की व्यवस्था कर दी है. कोरोना काल में मंदिर बंद. कृष्ण भक्त ABPGanga पर घर बैठे देखें भक्ति के रंग, आस्था की उमंग.