ISIS आतंकी Abu Yusuf का खुलासा, दिल्ली के Karol Bagh में करने वाला था धमाका | ABP Ganga
ABP Ganga | 31 Aug 2020 04:42 PM (IST)
राजधानी दिल्ली से पकड़े गए ISIS के आतंकी अबू युसूफ ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. आतंकी दिल्ली के करोल बाग में बम ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहा था. उसने बताया कि कुकर बम के जरिए धमाके की साजिश रची जा रही थी. 2 कूकर में 15 किलो विस्फोटक के साथ IED था. कूकर रखकर सिर्फ टाइमर ऑन करना था, अबू युसूफ को सीमा पार से निर्देश मिल रहे थे.