हरदोई में जमीन पर कब्जा हटाने गई राजस्व टीम से अभद्रता। Hardoi News
ABP Ganga | 21 Sep 2020 09:33 AM (IST)
हरदोई में जमीन पर कब्जा हटाने गई टीम से अभद्रता की गई है. अवैध कब्जेदारों ने झोपड़ी में आग लगाई. राजस्व टीम से कागज लेकर आग में फेंका गया. बतादें कि टीम कृषक जमीन पर कब्जा दिलाने गयी थी. जमीन की पैमाइश के समय आगजनी की घटना हुई.