सरकार गेहूं खरीदने को तैयार, किसान बेचने नहीं पहुंच रहे | Agra | Yogi Government
ABP Ganga | 01 Apr 2021 06:36 PM (IST)
सरकारी क्रय केंद्रों पर आज से गेहूं खरीद की शुरुआत हो गई है. इसके लिए जिले में 48 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जो किसानों से 1975 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद करेंगे. किसानों को किसी प्रकार की मुश्किल न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. आज से गेंहू की सरकारी खरीद का क्रम 15 जून तक चलेगा. ऐसे में ABP गंगा की टीम नानपुर बिचपुरी सरकारी क्रय केंद्र पहुंची, तो पाया कि वहां गेंहू खरीद की व्यवस्थाएं तो कर ली गई है, लेकिन किसान अपने गेंहू बेचने नहीं पहुंचे हैं. इस क्रय केंद्र पर कैसी व्यवस्थाएं रहीं. देखिए इस रिपोर्ट में