Gorakhpur: वो शिक्षिका, जो बच्चों को सिर्फ पढ़ाती ही नहीं सिखाती भी है| Satte Pe Satta | ABP Ganga
ABP Ganga | 05 Sep 2020 08:27 PM (IST)
शिक्षा विभाग की एक ऐसी तस्वीर आपको हम दिखाने जा रहे हैं, जो उज्जवल भविष्य की उम्मीद जताती हैं. जहां शिक्षक छात्रों की मित्र बनकर उनको सिर्फ पढ़ाते नहीं बल्कि सिखाते भी हैं. गोरखपुर की शिक्षिका श्वेता सिंह वो टीचर है, जिनपर देश को नाज है. आखिर उनके पढ़ाने के तरीके में ऐसी क्या अनोखी बात है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.