अब आई गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की बारी, काले साम्राज्य पर चलेगा कानूनी हंटर| High Alert
ABP Ganga | 21 Oct 2020 07:40 PM (IST)
गोल्डन चश्मे वाले गैंगस्टर की कहानी, पश्चिमी यूपी का वो बदमाश जिस के सिर पर ढाई लाख का इनाम है. वही, बदन सिंह बद्दो जिसे पुलिस की टीम पेशी के लिए लाई थी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में फरार हो गया. किसी को नहीं पता कि उस शौकीन डॉन कहां है. कोई कहता है कि वो विदेशों जाकर छिपा बैठा है. यही वजह है कि बद्दों को उसके बिल में से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने बनाया है ये नया प्लान.