गंगा दोपहर: लॉकडाउन में बेलगाम हुए राशन कोटेदार
manishn | 04 May 2020 04:48 PM (IST)
आगरा में राशन कोटेदार लॉकडाउन में बेलगाम हो गए हैं... यहां घटतौली का विरोध करने पर युवक को पीटा गया... लेकिन यहां किसी ने भी पीड़ित युवक की नहीं सुनी... ये मामला थाना सदर के शहीद नगर चौकी का है... अब ये वीडियो वायरल हो रहा है... ।