सनकी आशिक का कबूलनामा
ABP News Bureau | 12 Feb 2020 08:07 PM (IST)
मोहब्बत का शहर आगरा...जहां एक सिरफिरे के खूनी इंतकाम ने सिकंदराइलाके में सनसनी फैला दी...सिकंदरा का वो सनकी आशिक जिसके सिर पर खून सवार था...बात शुरू तो इश्क की कहानियों से थी...लेकिन उस बात का अंत इतना खौफनाक होगा...ये शायद मिथुन ने भी नहीं सोचा था...सही सुना आपने मिथुन नाम है उस सिरफिरे का...जिसके कबूलनामे ने पुलिस को भी सन्न कर दिया...क्योंकि वो खुलासा था ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का...