बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
nancyb | 20 May 2020 11:14 AM (IST)
लॉकडाउन-4 में लोगों को कुछ रियायतें दी गई हैं....लेकिन, फिर भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना होगा....दुकानों पर दुकानदार और ग्राहकों को मास्क पहनना जरूर है....बिना मास्क के ग्राहकों को सामान नहीं मिलेगा....बाजार में या दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना होगा....इसके अलावा भी कई सारे दिशा निर्देश हैं जो लोगों के लिए जारी किए हैं....जिनको ध्यान में रखकर ही अब लोग घर से बाहर निकल सकेंगे....