उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ का संकट खड़ा
ABP Ganga | 12 Aug 2020 08:22 AM (IST)
लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ का संकट खड़ा हो गया है... लगभग हर जिले में बहने वाली नदियों का जलस्तर जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है... बाढ़ का पानी गांवों और रिहायशी इलाकों में भरने से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है... लेकिन कुछ लोगो इस भयावह स्थिति में भी खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं... जिसकी एक तस्वीर बिजनौर से सामने आई... जबकि औरैया में भारी बारिश से आम जनता के साथ साथ अब खास लोग भी अछूते नहीं रह गए... जहां बारिश का पानी दफ्तरों के अलावा अफसरों के घरों में घुस गया... और तीसरी तस्वीर गोरखपुर की है जहां बाढ़ की वजह से 76 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं... और इन दिनों टापुओं और तट बंधों पर रहने को मजबूर हो गए हैं
बिजनौर
बिजनौर में नदी की लहरों में फंसी गाड़ी
ड्राइवर ने खतरे में डाली सवारियों की जान
क्रेन की मदद से निकाली गई गाड़ी
औरैया
सरकारी अफसरों के घर में भरा पानी
भारी बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल
डीएम आवास में भी घुसा बारिश का पानी
गोरखपुर
बाढ़ से बेहाल हुए गोरखपुर के सैकड़ों गांव
जिले में 114 से ज्यादा गांव हैं बाढ़ प्रभावित
लोग घर छोड़कर बंधों पर रहने को मजबूर
बिजनौर में नदी की लहरों में फंसी गाड़ी
ड्राइवर ने खतरे में डाली सवारियों की जान
क्रेन की मदद से निकाली गई गाड़ी
औरैया
सरकारी अफसरों के घर में भरा पानी
भारी बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल
डीएम आवास में भी घुसा बारिश का पानी
गोरखपुर
बाढ़ से बेहाल हुए गोरखपुर के सैकड़ों गांव
जिले में 114 से ज्यादा गांव हैं बाढ़ प्रभावित
लोग घर छोड़कर बंधों पर रहने को मजबूर