पहले डिस्चार्ज, फिर बुलाया वापस,क्या एम्स कुछ छिपा रहा है ?
nancyb | 03 Jun 2020 10:55 AM (IST)
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के 5 सदस्यों को पहले तो ऋषिकेश एम्स ने होम क्वरांटीन के लिए डिस्चार्ज कर दिया। बाद में उन्हें वापस एम्स बुला लिया गया। एम्स सफाई दे रहा है कि उसे पता नहीं था कि होम क्वारंटीन की फैसिलिटी नहीं है। मगर ये बात किसी के गले नहीं उतर रही है।