Lakhimpur गांव में अचानक लगी भीषण आग, आस-पास के 20 घर जलकर खाक
ABP Ganga | 27 Mar 2021 12:27 PM (IST)
लखीमपुर खीरी में देर रात अचानक गांव में भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने से 20 घर जलकर राख हो गए। लाखों का नुकसान हुआ और एक दर्जन मवेशी की जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना निघासन इलाके के दौलतापुर गांव का मामला।