Uttarakhand में Corona Vaccination का Final Dry Run
ABP Ganga | 15 Jan 2021 03:09 PM (IST)
उत्तराखंड में आज कोरोना वैक्सीनशन का फाइनल ड्राई रन आज है. कल पहले तरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी, करीब 87 हजार स्वास्थ्यकर्मियों के कल लगेगा टीका , देहरादून में स्टेट सेंटर, पोड़ी- अलमोड़ा में रीजनल बनाया गया है।