72 घंटे में Corona के इलाज के दावे का सच क्या है?| Etah| Satte Pe Satta
ABP Ganga | 29 Aug 2020 10:42 PM (IST)
पूरी दुनिया को कोरोना संकट से निकलने के लिए वैक्सीन की काट ढूंढने में जुटी है और इसमें कुछ देशों को सफलता भी हाथ लगी है, लेकिन यूपी के एटा में रहने वाले एक डॉक्टर ने एक नई तकनीक से 72 घंटे में कोरोना का इलाज करने का दावा कर डाला. देखिये एटा से एबीपी गंगा संवाददाता राकेश सिंह की ये रिपोर्ट