देश पर छाया केसरिया रंग, फूले नहीं समा रही बीजेपी
nancyb | 24 May 2019 12:34 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में भाजपा के मिले प्रचंड बहुमत से पार्टी कार्यकर्ता जश्न में हैं। भाजपा के लिए ये जीत पिछले बार से भी बड़ी है, यही वजह है कि कार्यकर्ताओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं। पीएम मोदी ने भी इस बंपर जीत के लिए देश की जनता का धन्यवाद किया। पीएम ने कहा कि जनता ने फकीर की झोली भर दी।