नवरात्र पर चढ़ा चुनावी मौसम का रंग, डिमांड में बीजेपी का भगवा गमछा
nancyb | 13 Apr 2019 12:30 PM (IST)
चुनावी मौसम में नवरात्र भी नहीं बच पाया। नवरात्र के समय विंध्याचल में बीजेपी लिखे हुए कमल का निशान बने भगवा गमछे की धूम मची है। नवरात्र मेले में लगी दुकानों में बेचने के लिए अन्य चुनरी और गमछे के साथ इसे भी बेचने के लिए रखा गया है। पहली बार नवरात्र के समय इस तरह से एक पार्टी का भगवा गमछा बिकने के लिए आया है। दुकानदारों का कहना है, इस गमछे की खूब डिमांड है। इसकी खूब बिक्री भी खूब हो रही है।