Durgesh Yadav चला रहा था सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का नेटवर्क!| High Alert | ABP Ganga
ABP Ganga | 03 Sep 2020 07:18 PM (IST)
लखनऊ में हुई दुर्गेश यादव की हत्या से पहले का थर्ड डिग्री टॉर्चर का वीडियो दिल को दहला देने वाला है. हत्या से पहले बनाए गए इस वीडियो के पीछे भी कई राज छिपे है. दुर्गेश यादव की हत्या के पीछे छिपे कई ऐसे राज उजागर हुए हैं, जो सरकारी विभाग में फैले मकड़जाल को बेनकाब करने के लिए काफी है, क्योंकि जिस दुर्गेश यादव को प्रॉपर्टी डीलर बताया गया था, वो सिर्फ उसका एक चेहरा था. असल में दुर्गेश यादव गोरखपुर का एक बड़ा हिस्ट्रीशीटर था और उसका काम लोगों को सरकारी विभागों में सेट कराने का था.