नहीं रहे Rajeev Kapoor, राम तेरी गंगा मैली से मिली थी सफलता | Bollywood | ABP Ganga
ABP Ganga | 09 Feb 2021 06:34 PM (IST)
अभिनेता राजीव कपूर का निधन हो गया है. राजीव कपूर, रणधीर और ऋषि कपूर के छोटे भाई थे. चेंबूर के इनलैक्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें कि राजीव कपूर को राम तेरी गंगा मैली से सफलता मिली थी. इस मौके पर उन्हें याद करते हुए अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि कहीं न कहीं उनकी जिंदगी में अकेलापन था.