'तो UP के हर वैक्सीनशन सेंटर पर Covid Vaccine का ड्राई रन कराएंगे': Rakesh Dubey | abp Ganga
ABP Ganga | 02 Jan 2021 03:51 PM (IST)
कोविड वैक्सीनशन के ड्राई रन पर डीजी फैमिली वेलफेयर डॉ. राकेश दुबे ने बड़ा बयान दिया है. एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि समय मिला तो उत्तर प्रदेश के हर वैक्सीनशन सेंटर पर ड्राई रन कराएंगे. उन्होंने बताया कि सबकी ट्रेनिंग हो चुकी है. पूरी कोल्ड चेन तैयार है. ड्राई रन में सारी व्यवस्था देखी जा रही हैं. गैप्स को देखा जा रहा है. जो भी कमियां होंगी, उनको नोट करके 1-2 दिन के अंदर दूर कराया जाएगा. बता दें कि 5 जनवरी को पूरे प्रदेश के सभी जिलों में ड्राई रन होगा. सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि 3 साइट्स शहरी और 3 ग्रामीण क्षेत्र में चयनित करें. प्रत्येक जिले की चिन्हित 6 साइट्स पर ड्राई रन- होगा. डीजी ने कहा कि अगर समय मिला तो चरणवार सभी वैक्सीनशन यूनिट्स पर ड्राई रन कराएंगे. हालांकि सबकुछ इस पर निर्भर होगा कि वैक्सीन कब आ रही और कितना समय मिल रहा है.