2.30 में तय होगी दिल्ली से देहरादून की दूरी। ABP Ganga
manishn | 24 Feb 2020 05:04 PM (IST)
देहरादून से दिल्ली के बीच सहारनपुर और बागपत होते हुए एक एलिवेटेड एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा। इस एक्सप्रेस वे बनने के बाद दोनों स्थानों के बीच की दूरी केवल ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। यहीं नहीं, दोनों शहरों की दूरी भी घटकर सिर्फ 206 किलोमीटर रह जाएगी।