Rampur: बारात से लौट रही गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत | ABP Ganga
ABP Ganga | 07 Dec 2020 11:51 AM (IST)
प्रयागराज में एक शादी समारोह में खड़ी गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग कैसे लगी, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. किसी भी तरह की जन हानि की सूचना नहीं है. वहीं, रामपुर में ट्रक और ट्रॉली की टक्कर से भयंकर हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, परिवार बारात में शामिल होकर वापस लौट रहा था. घटना थाना शाहाबाग क्षेत्र के आंवला रोड की है.