सीएम ने सभी सांसदों से बात की है- अवनीश अवस्थी
nancyb | 06 Apr 2020 09:37 AM (IST)
इससे पहले यूपी सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकारी इंतजामों की जानकारी दी....उन्होंने बताया कि, सीएम योगी ने यूपी के सभी सांसदों से बात की और कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक साथ मदद करने की अपील की....साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, कुछ जिलों को टोटल लॉक डाउन किया गया है.....और तब्लीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को पूरे यूपी में चिन्हित किया गया है....जिसमें 1200 से ज्यादा को क्वॉरंटाइन किया गया है....