Mining Scam: Akhilesh Yadav के करीबी रिटायर्ड IAS सत्येंद्र सिंह पर CBI का शिकंजा | @ABPGanga
ABP Ganga | 03 Feb 2021 08:45 AM (IST)
उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा सरकार एक बार फिर सीबीआई के निशाने पर है. सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में खनन पट्टे लीज पर दिए जाने के मामले में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट समेत 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सीबीआई ने आज इस मामले में 9 जगहों पर छापेमारी भी की और इस छापेमारी के दौरान 44 अचल संपत्ति के दस्तावेज. करोड़ों रुपए के जेवरात तथा नकदी बरामद की. सीबीआई का दावा है कि पूर्व जिला मजिस्ट्रेट के परिजनों के नाम पर 36 बैंक खाते और 6 लॉकर भी मिले हैं. बता दें कि खनन घोटाले में रिटायर्ड आईएएस अफसर सत्येंद्र सिंह के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है.