IIT कानपुर में कैसा विरोध? Faiz पर फसाद, 'हम देखेंगे' पर हिंदू विरोधी का आरोप कितना सही?
nancyb | 03 Jan 2020 12:18 PM (IST)
देश का सबसे टॉप और मशहूर शैक्षणिक संस्थान आईआईटी कानपुर एक बार फिर से सुर्खियों में है. इसबार ये विरोध सीएए को लेकर है. असल में आईआईटी कानपुर में सीएए के विरोध में हुए एक प्रदर्शन को पाकिस्तानी लिंक के तौर पर जोड़ा जा रहा है. बीते 17 दिसम्बर को आईआईटी स्टेडियम में कुछ छात्रों ने आईआईटी प्रशासन की सीएए के खिलाफ विरोध की इजाजत मांगी थी, लेकिन इसकी मंजूरी नहीं मिलने पर छात्रों ने ना सिर्फ सीएए का विरोध किया, बल्कि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की धार्मिक उन्माद वाली फैज अहमद फैज की कविता भी पढ़ी. जो पाकिस्तान में किसी जमाने में बैन की गई थी. जिसपर IIT के ही कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई और इसे देशविरोधी बताया. अब कविता का विरोध करने वाले छात्रों ने कविता के वीडियो के साथ आईआईटी प्रशासन से शिकायत की है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. हालांकि आईआईटी प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है.