'Ayodhya की महिमा और गरिमा को बढ़ाना है', BJP सांसद ने बताया अयोध्या पर्व का महत्व?
ABP Ganga | 07 Apr 2021 09:06 PM (IST)
बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने आज दिल्ली में अयोध्या पर्व के समापन में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि अयोध्या पर्व के द्वारा कोशिश है अयोध्या का प्रचार प्रसार हो. उन्होंने कहा कि सिर्फ अयोध्या ही नहीं उसके आस पास चौरासी कोस परिक्रमा के बारे में लोग जाने.